Delhi CM Arvind Kejriwal का आज जन्मदिन, PM मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं | वनइंडिया हिंदी

2020-08-16 253

Today is the birthday of Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal. Kejriwal is celebrating his 52nd birthday today. On this occasion, he is receiving congratulatory messages from all the leaders of the country. Prime Minister Narendra Modi has also wished Kejriwal a birthday. Arvind Kejriwal has also responded to the Prime Minister's congratulations. PM Narendra Modi tweeted wishing Kejriwal a happy birthday.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन हैं...केजरीवाल आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देश के तमाम नेताओं की तरफ से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं.... देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को बर्थडे विश किया है. प्रधानमंत्री की बधाई पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया है.पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया.

#ArvindKejriwal #PMModi